मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने जारी किया रिजल्ट

ख़बरें अभी तक। MP Board 10th,12th Result out: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 12वीं का परिक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। मध्‍य प्रदेश बोर्ड 12वीं के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं। छात्र SMS के जरिए भी रिजल्‍ट देख सकते हैं। मध्‍य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मोबाइल पर पाने के लिए टाइप करें – MPBSE10 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेज दें।

बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक चली थी। जिसमें 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक चली। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (MPBSE) द्वारा 10वीं की परीक्षा में 18,66,639 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें 7,32,319 छात्र 12वीं कक्षा के और 11,32,319 छात्र 10वीं कक्षा के थे। मध्यप्रदेश बोर्ड ने इस बार परीक्षा 7 हजार से अधिक केंद्रों पर आयोजित की थी।