पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर बीजेपी नेताओं ने किया बड़ा बवाल

खबरें अभी तक। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के रोड़ शो के दौरान हुई हिंसा को लेकर सियासी बवाल खड़ा हो गया है. बीजेपी के सभी नेता रोड़ शो के दौरान हुई हिंसा को लेकर काफी भड़के हुए है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी हमलावर है. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि वह ममता बनर्जी के किसी भी कार्य को कामयाब नहीं होने देगें. बुधवार को बीजेपी के नेता दिल्ली स्थित जंतर-मंतर में अपना धरना प्रदर्शन करेंगे.

रोड़ शो में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें पीयूष गोयल ने हिंसा की निंदा करते हुए बंगाल की जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. पीयूष ने कहा कि चुनाव आयोग बंगाल की हिंसा पर मूकदर्शक बन गया है. ममता सरकार नहीं चाहती कि बंगाल में निष्पक्ष चुनाव हों. इलेक्शन कमीशन को इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार कार्रवाई करने की बजाए उल्टा बीजेपी को दोष दे रही है. बीजेपी ममता बनर्जी के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी.