चार धाम यात्रा को लेकर उड्डयन विभाग तैयार

खबरें अभी तक। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है जिसके चलते अब उत्तराखंड शासन की ओर से उड्डयन विभाग ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. जल्द ही आपको केदारघाटी में हेलीकॉप्टर उड़ते नजर आएंगे.  इसको लेकर आज उड्डयन विभाग की टीमों के माध्यम से गुप्तकाशी फाटा और सिरसी के क्षेत्रों के हेलीपैड का निरीक्षण कार्य चल रहा है.

विगत चारधाम यात्रा को देखते हुए टिकटों की कालाबाजारी के लिए उड्डयन विभाग की ओर से टीमें गठित कर दी है. ताकि चार धामयात्रा के दौरान टिकटों की कालाबाजारी पर अंकुश लग सके. इस बार टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए 70 फीसदी टिकट ऑनलाइन, 20 फीसदी GMVN के माध्यम से ऑफलाइन. और 10 फीसदी टिकटों की बुकिंग ऑपरेटर के द्वारा किये जाने की व्यवस्था की जाएगी