ममता बनर्जी की मॉर्फ्ड फोटो विवाद मामले में कोर्ट ने प्रियंका शर्मा को दी जमानत

खबरें अभी तक। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मॉर्फ्ड फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर पुलिस ने बीजेपी यूथ विंग की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रियंका शर्मा को सशर्त जमानत दे दि है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि प्रियंका शर्मा को जमानत दी जा सकती है बशर्ते उन्हें माफी मांगनी होगी. चलिए जानते हैं क्या था पूरा मामला.

Image result for ममता बनर्जी मॉर्फ्ड फोटो विवाद: प्रियंका शर्मा का सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत

दरअसल कुछ दिन पहले बीजेपी यूथ विंग की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के MET GALE अवतार में ममता बनर्जी की एक मॉर्फ्ड फोटो पोस्ट की थी जिसके बाद से यह पूरा मामला टीएमसी नेताओं के संज्ञान में आया और उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद से पुलिस ने प्रियंका शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और  प्रियंका शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता(आईपीसी) की धारा 500 (मानहानि) और आईटी एक्ट की धारा 66-ए और 67-ए के तहत कार्रवाई की गई है. और इस पूरे मामले में सुप्रिम कोर्ट ने अब प्रियंका शर्मा की जमानत मंजूर करते हुए उन्हें माफी मांगने को कहा है.