गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर , 384 एक्यूआई किया गया दर्ज

ख़बरें अभी तक । गाजियाबाद सोमवार को देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। शहर का एक्यूआई 384 दर्ज किया गया , वही कई दिनों से पहले नंबर पर चल रहे लोनी देहात के प्रदूषण स्तर में थोड़ी कमी आई। लोनी का प्रदूषण स्तर 371 एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) दर्ज किया गया। देश में सबसे प्रदूषित इलाकों की सूची में लोनी देहात दूसरे और नोएडा तीसरे स्थान पर रहा। गाजियाबाद शहर का प्रदूषण स्तर पिछले कई दिनों से रेड जोन में है। सोमवार को भी शहर की हवा बेहद जहरीली रही। गाजियाबाद शहर का एक्यूआई 384 दर्ज किया गया। शहर के अन्य इलाकों पर नजर डालें तो वसुंधरा का एक्यूआई सबसे ज्यादा रहा। यहां का एक्यूआई 392 दर्ज किया गया। यहां पर पीएम 10 का स्तर 462 और पीएम 2.5 करीब 164 दर्ज हुआ। इंदिरापुरम में एक्यूआई 373 तक पहुंच गया। यहां पर पीएम 10 का स्तर 473 और पीएम 2.5 का स्तर 173 रहा।

वहीं संजय नगर में एक्यूआई 387 दर्ज किया गया। पीएम 10 का स्तर 522 और पीएम 2.5 का स्तर 215 दर्ज हुआ। लोनी देहात के प्रदूषण स्तर में कुछ कमी आई। यहां पर एक्यूआई 371 तक रहा, जो कि पहले 400 से ऊपर चल रहा था। यहां पर पीएम 10 का स्तर 512 और पीएम 2.5 का स्तर 197 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखे जाएं तो गाजियाबाद प्रदूषित शहरों की सूची में पहले और लोनी देहात दूसरे नंबर पर रहा।