दसवीं के परिणाम जारी, स्मृति ईरानी की बेटी ने 10 वीं में प्राप्त किए इतने अंक

खबरें अभी तक: CBSE 10th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए है। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर परिणाम जारी किए है। आपको बता दें कि इस बार दसवीं में पूरे देश से 13 बच्चों ने टॉप किया है। इन सभी छात्रों ने कुल 499 अंक प्राप्त किए हैं।

साथ ही आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने भी 10वीं की परीक्षा दी थी। अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी की बेटी ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

स्मृति की बेटी का नाम जोइश ईरानी है। वहीं इसी साल स्मृति के बेटे जौहर ईरानी ने भी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की थीं। वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक चली थी।