आखिरी मैच में चला पंजाब का जादू, चेन्नई को 6 विकेट से हराया

ख़बरे अभी तक। IPL- 2019 के 55वें मैच में रविवार को आईएस बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा कर जीत के साथ विदाई ली. इस मैच की खास बात यह थी कि चेन्नई की टीम 2013 के बाद पहली बार ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच हारी. आखिरी बार 2013 उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराया था.
इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई के लिए शेन वॉटसन और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 30 रन जोड़ेकर सधी हुई शुरुआत की. 5वें ओवर में सैम कुरेन ने शेन वॉटसन (7) आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद आए रैना ने डु प्लेसिस के साथ मिलकर 120 रन की धमाकेदार पार्टनरशिप की.
लेकिन, 17वें ओवर में सुरेश रैना 53 रन बनाकर सैम कुरेन के दूसरे शिकार बने. रैना ने 38 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के लगाए. इस के बाद कुरेन ने डु प्लेसिस को भी बोल्ड कर उन्हें शतक बनाने से वंचित कर दिया. डु प्लेसिस ने 55 गेंदों की पारी में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 96 रन बनाए. इसके बाद कोई बल्लेबाज कुछ खास नही कर सका और चेन्नई की टीम 5 विकेट पर 170 का लक्ष्य ही बना सकी.

Image result for punjab vs csk
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को ओपनर राहुल और क्रिस गेल ने पहले विकेट लिए 10.3 ओवरों में 108 रन की शानदार शुरुआत दी. ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 10वें ओवर की 3 व 4 गेंद पर राहुल(71) और क्रिस गेल(28) को चलता कर पंजाब को इक्कठे दो झटके दिए.
हरभजन ने मयंक अग्रवाल (7) को भी आउट कर पंजाब को मुश्किल में ला दिया. हालांकि, पूरन ने एक छोर संभाला और उन्होंने मंदीप सिंह के साथ चौथे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर ले गए और 18 ओवर में ही 173 रन बना कर पंजाब ने जीत हासिल कर लिया. पूरन ने 22 गेंदों में 36 रन की पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े.