आश्रय शर्मा पर बोले वीरभद्र, बाप की सजा बेटे को न दे जनता

ख़बरें अभी तक । लोकसभा चुनाव के चलते इन दिनों हिमाचल में चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है, इसके साथ ही नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे है. मंडी से कांग्रेस के प्रत्याशी आश्रय शर्मा के लिए प्रचार कर रहे राजा वीरभद्र सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाप की सजा बेटे को न दे जनता.

Image result for raja virbhadra singh ashrye sharma

वीरभद्र सिंह  ने कहा कि अनजाने में आश्रय के पिता भाजपा में चले गए थे लेकिन देर आए दरूस्त आए। उन्होंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे कर कांग्रेस को मजबूत बनाया है। शनिवार को जोगिंद्रनगर के लदरूही गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस बार लोकसभा चुनाव में दो युवा प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. उन्होनें जनता से कहा कि इस लोकसभा चुनाव में आश्रय शर्मा को भारी मतों से जीतना है.