शिमला सीट से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने भरा नामाकंन, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रहे मौजूद

ख़बरें अभी तक । मंडी संसदीय सीट के बाद आज शिमला लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने भी अपना नामाकंन दाखिल कर दिया है. वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेता के साथ मिलकर सुरेश कश्यप ने शिमला के उपायुक्त राजेश्वर गोयल को अपना नामाकंन सौंपा.

वीरवार को नामाकंन भरने के बाद प्रत्याशी सुरेश कश्यप के सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लोअर बाजार से होते हुए एक रैली का आयोजन किया. बतातें चले कि शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस ने सुरेश कश्यप के सामने कर्नल धनीराम शांडिल को मैदान में उतारा है. शांडिल ने कुछ दिनों पहले अपना नामाकंन दाखिल कर चुके है.

पिछले कल मंडी लोकसभा सीट से रामस्वरूप शर्मा ने नामाकंन भरा था. भाजपा के दो उम्मीदवारों ने अपना नामाकंन दाखिल किया है. कांगड़ा व हमीरपूर सीट से भाजपा के दो उम्मीदवारों ने अपना नामाकंन अभी तक नहीं जमा करवाया है. सुरेश कश्यप के नामाकंन भरने के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और अन्य नेता मौजूद रहे।