रोहित शेखर तिवारी हत्या मामले में पत्नी अपूर्वा ने कबूला जुर्म

ख़बरें अभी तक। यूपी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अपूर्वा ने रोहित को मारने की बात कबूल ली है। 16 अप्रैल को रोहित की मौत का पता चला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आई थी।

दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राजीव रंजन ने कहा कि हमने अपूर्वा को वैज्ञानिक सबूतों और फोरेंसिक सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया। उसने पति को मारने की बात स्वीकार कर ली। यह भी बताया कि वह शादी से खुश नहीं थी। अपूर्वा 16 अप्रैल की रात को रोहित के कमरे में गई थी और वारदात को अंजाम दिया। बाद में उसने सबूत मिटा दिए।

पूरा घटनाक्रम करीब डेढ़ घंटे चला। पुलिस ने कहा कि जांच अफसर ने यह भी बताया कि अपूर्वा ने शुरुआत में मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम को भटकाने की भी कोशिश की थी। रोहित-अपूर्वा की शादी पिछले साल मई में हुई थी।