शाओमी ने बाजार में उतारा स्मार्टफोन  Redmi Y3 , ये मिलेगें नए फीचर

ख़बरें अभी तक । शाओमी कंपनी ने बुधवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Y3  को लॉन्च किया है। आपकों बता दें कि  Redmi Y3  फोन को शाओमी ने दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन 3GB रैम व 32GB स्टोरेज और 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज में लोग खरीद पाएगें। शाओमी  ने 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत कंपनी ने 9,999 रुपये रखी है, जबकि 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है।

Image result for redmi y3

खास बात यह है कि Redmi Y3 स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सुपर सेल्फी कैमरा ग्राहकों को दिया गया है. बताया जा रहा है कि Redmi Y3 की पहली सेल 30 अप्रैल 2019 से शुरू होगी. कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। शाओमी का कहना है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी 2 दिन चलेगी। इसके साथ ही क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर इस फोन में दिया गया है.