बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला, मोदी सरकार को बताया पूंजीवादी सरकार

ख़बरें अभी तक। मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र की हरदोई में लगने वाली विधानसभा बालामऊ में पहुंची। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बसपा प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में भारी भीड़ देखकर गदगद हुई मायावती ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जातिवादी, पूंजीवादी, साम्प्रदायिक, व आर.एस.एस. वादी सरकार है।

उन्होंने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे पर भाजपा वालों के तो अच्छे दिन आ गए। लेकिन आप लोगों के अच्छे दिन कभी नहीं आए। जो हाल कांग्रेस का हुआ है वह सत्ता से बाहर हुई जल्द ही भाजपा भी सत्ता से बाहर हो जाएगी। उन्होंने मंच से कहा कि उनकी सरकार आने पर बेरोजगारों को महीने में 6 हजार रुपये ना देकर लोगों को सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार देंगी।

मायावती ने यह भी कहा 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में हरदोई में 8 विधानसभा की सीटें बसपा ने जीती थी व 2017 में ई.वी.एम. में गड़बड़ी करा कर हमारे प्रत्याशी को हराया गया, यदि बैलेट पेपर से चुनाव हो तो बसपा को कोई नहीं हरा सकता है। उन्होंने अपनी प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी व गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की।