1 मई से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में होगा ये नियम लागू

ख़बरें अभी तक । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  में यदि आपका खाता है तो आपके लिए यह ख़बर जरूरी है. 1 मई से एसबीआई में कुछ बदलाव होने जा रहे है. बताया जा रहा है कि 1 मई से बैंक आरबीआई के नए नियमों को अपनाने जा रहा है. एक मई के बाद एसबीआई के सेविंग खाताधारकों को एक लाख रुपये से ज्यादा के डिपॉजिट पर कम ब्याज मिलेगी.  बता दें कि आरबीआई  ने ब्याज से जुड़ा ये नियम एक अप्रैल  से बदल दिया था. लेकिन अभी तक किसी भी बैंक ने इस नियम को लागू नहीं किया है.

1 मई से एसबीआई पहला बैंक होगा जो इस नियम को लागू करने जा रहा है. बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आने वाली मई महीनें से एसबीआई सेविंग्स अकाउंट में एक लाख रूपए से ज्यादा राशी पर 0.25-0.75 फीसदी कम ब्याज देगा. 1 लाख रुपए तक के बैलेंस पर अब 3.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं 1 लाख से ऊपर के बैंलेस पर ब्याज की दर 3.25 फीसदी होगी.

बतातें चले कि पिछले कई दिनों से लोग शिकायत कर रहे थे कि आरबीआई के ब्याज दर घटाने के बाद भी बैंक की ब्याज दर पर इसका असर नहीं दिख रहा है. इसके बाद एसबीआई यह नया नियम लागू करने जा रहा है.