वानखेड़े स्टेडियम पर मंडरा रहा है खतरा, जानिए क्या है मामला ?

खबरें अभी तक। आईपीएल का सीजन खत्म होते ही वर्ल्ड कप भी शुरु होना है. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सलेक्शन भी हो गया है. इसी दौरान एक बड़ी खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र सरकार से लगातार चल रहे विवाद के कारण अब एमसीए पर वानखेड़े स्टेडियम को गवाने का खतरा मंडरा रहा है. दोनों के बीच लीज रिन्‍यूअल, बकाया भुगतान और अवैध तरीके से प्‍लॉट में बदलाव को लेकर तनाव है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने एसोसिएशन को नोटिस भी जारी कर दिया है.

Image result for वानखेड़े स्टेडियम

इसमें एमसीए से बकाया 120 करोड़ का भुगतान करने को कहा गया है. इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो उसे स्‍टेडियम खाली करना होगा.  वानखेड़े स्‍टेडियम के प्‍लॉट में ही बीसीसीआई का मुख्‍यालय भी है. बताते चले की वानखेड़े स्टडियम का निर्माण 1975 में क्रिकेट प्रशासक और राजनेता एसके वानखेड़े ने कराया था.