‘पाकिस्तान ने अभिनंदन को वापस कर दिया वरना वो रात कत्ल की रात होती’

खबरें अभी तक। देश में दूसरे चरण के चुनाव खत्म हो गए हैं इसी के चलते तीसरे चरण के चुनाव 23 अप्रैल को शुरु होने हैं. इसी दौरान आज गुजरात में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है जिसके चलते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गजरात के पाटन में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे. इसी दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान में पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को लेकर बड़ा बयान दिया है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘अमेरिका के उच्चपद पर बेठे ऐसे एक शख्स ने अपना बयान दिया था कि, मोदी अब कुछ बड़ा कर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि, मोदी ने एक साथ 12 मिसाइलें लगाई थीं. अमेरिका ने कहा था कि अच्छा था कि पाकिस्तान ने पायलट वापस कर दिया. वरना वो रात कत्ल की रात होती. ये तो अमेरिका ने कहा है. ये पायलट ऐसे ही वापस नहीं आया है, ये तो सरदार पटेल की जमीन का बेटा वहां बैठा है इसलिए वापस आया है. आपको बता दें कि गुजरात की 26 सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होनी है इसलिए आज वहां प्रचार का आखिरी दिन है.