70 हजार घरों से निगम उठाएगा कूड़ा , 99 गाड़ियां (ट्वीन बिन) पहुंची चंडीगढ़

खबरें अभी तक । स्वच्छता सर्वेक्षण में चंडीगढ़ की रैंकिंग गिरने के बाद नगर निगम ने साफ-सफाई के लिए तैयारी तेज कर दी है। एक जून से नगर निगम मनीमाजरा सहित 13 गांवों से कूड़ा उठाएगा। इसके लिए 99 गाड़ियां (ट्वीन बिन) खरीदी गई हैं। इन गाड़ियों में गीला और सूखा कचरा डालने के लिए अलग-अलग बॉक्स बनाए गए हैं। गाड़ियां चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं। इन गाड़ियों की नगर निगम के इंजीनियर स्पेसिफिकेशन जांच करेंगे। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि ये तकनीकी रूप से कितना खरा उतरते हैं।

70 हजार घरों से निगम उठाएगा कूड़ा
नगर निगम करीब 70 हजार घरों से कूड़ा उठाएगा। बाकी शहर में डोर-टु-डोर गारबेज कलेक्टर सोसाइटी के लोग कूड़ा एकत्र करेंगे। 99 गाड़ियों की खरीद पर करीब छह करोड़ रुपये और कमर्शियल एरिया से कूड़ा एकत्र करने के लिए एक सौ गाड़ियां खरीदने पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन गाड़ियों के लिए ड्राइवर और हेल्पर को भी तैयार कर लिया गया है। इन गाड़ियों की जांच 18 अप्रैल से की जाएगी। जांच में सही पाए जाने पर गाड़ियों को रिसीव किया जाएगा। नगर निगम ने 100 गाड़ियों का अतिरिक्त आर्डर भी दे दिया है। ये 100 गाड़ियां कॉमर्शियल एरिया का कूड़ा एकत्र कर डंपिंग स्टेशन पर पहुंचाएगी।