बैंगलोर ने फिर हारा मैच, मुंबई की टीम तीसरे स्थान पर पहुंची

ख़बरें अभी तक । मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करारी हार का सामना करना पड़ा. बतातें चलें की बैंगलोर की ये आईपीएल में सातवीं हार है.आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट 171 रन बनाए. मुंबई ने 19 ओवर में ही पांच विकेट पर 172 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया.

Image result for mumbai vs rcbमुंबई की इस जीत के बड़े खिलाड़ी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा रहे. पांड्या ने अंत में सिर्फ 16 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद स 37 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. वहीं, मलिंगा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. इस जीत के साथ मुंबई की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

इससे पहले बैंगलोर की बल्लेबाजी में  एबी डीविलियर्स ने 75 रन और मोइन अली 50 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर बैंगलोर ने मुंबई के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य रखा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने निर्धारित 50 ओवर के मुकाबले में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए.