नालागढ़ पुलिस ने 19 दिनों में सुलझाया चैन स्नैचिंग का मामला ,हिमुंडा कॉलोनी में हुई थी वारदात

ख़बरें अभी तक। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत पुलिस ने रडियाली पंचायत के अंतर्गत हिमुडा कॉलोनी से 27 मार्च को हुई चैन स्नैचिंग के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कि यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति से वारदात के समय  इस्तेमाल की जाने वाली बाइक कोई कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है अभी दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपको बता दें कि साईं मार्च को जब एक मुंडा कॉलोनी में रहने वाली महिला शेयर करने के लिए शाम को करीबन 6:00 बजे निकली थी तो रास्ते में अचानक एक बाइक पर सवार दो लोगों द्वारा उसको धक्का देकर चैन से नहीं गई थी जिसको पुलिस ने 19 दिन में सुलझाने का दावा किया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे को तलाश की जा रही है।