जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में सपा नेता आजम खान पर FIR दर्ज

खबरें अभी तक:  महिला आयोग ने जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में कड़ा संज्ञान लिया है.  इस मामलें को लेकर महिला आयोग ने सपा नेता आजम खान पर एफआईआर दर्ज कर दी है , वहीं महिला आयोग ने  चुनाव आयोग से भी  शिकायत कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।

बतातें चले कि बीते रविवार को रामपुर में चुनाव प्रचार के दौरान सपा नेता आजम खान ने रामपुर से ही भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा  के खिलाफ अभद्र टिप्पणी  की थी. इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने  एफआईआर दर्ज कर नोटिस भेजा  दिया है,

महिला आयोग ने कहा कि आजम के बयान, किसी महिला के खिलाफ शर्मनाक अपमानजनक और अनैतिक है । वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, इस मामले में हमने चुनाव आयोग को  पत्र लिखकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि यह आगे चुनाव में न दोहराया जा सके ।

उन्होनें बताया कि  चुनाव के समय महिला प्रत्याशी के खिलाफ ऐसी अभद्र टिप्पणी के मामले बढ़ जाते है पर ये सब बंद होना चाहिए। वहीं इस मामले में विेदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सपा सुप्रिमो मुलायम को आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

वहीं अपने बयान पर सफाई देते हुए आजम खान ने कहा कि मैने किसी का नाम लेकर कोई  टिप्पणी नहीं की है।