विवादित बयान के कारण फंसे आजम खान, एफआईआर हुई दर्ज

खबरें अभी तक। लोकसभा चुनावों के दौरान प्राचर-प्रसार का कार्य जोर शोर से चल रह है और इस प्रचार प्रसार में नेता अपनी मर्यादा भी भूलते नजर आ रहे हैं. बात करते हैं सपा नेता और रामपुर लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी आजम खान की. आजम खान ने बिना नाम लिए महिला प्रत्याशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसके बाद आजम खान की इस टिप्पणी के बारे में बोलते हुए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आजम खान के इस बयान कि निंदा करते हुए कहा है कि यह बेहद ही आपत्तिजनक बयान है इस प्रकार का बयान देने पर उन्हें (आजम खान) को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. यह स्वीकार्य है और इस पर आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

अगर दोषी पाया गया तो चुनाव नहीं लडूंगा

सपा नेता आजम खान ने विवादास्पद बयान दिया है। माना जा रहा है कि उनका इशारा अभिनेत्री और रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा की तरफ था। हालांकि बाद में आजम ने सफाई देते हुए कहा कि अगर मैं दोषी पाया गया तो चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैंने किसी का नाम नहीं लिया। बयान को लेकर आजम पर केस दर्ज कर लिया गया है। आजम के इस बयान पर सुषमा स्वराज ने भी मुलायम सिंह से कार्रवाई करने की अपील की है.  सपा ने आजम के बयान को उनकी निजी राय बताया है.