हाइब्रिड वर्जन के साथ लॉन्च होगी मारूती की ये कार

ख़बरें अभी तक । मारूती सजूकी ने जल्द अपनी कार बलेनो  का स्मार्ट हाइब्रिड वर्जन लॉन्च कर रहा है. बताया जा रहा है कि बलेनो का नया इंजन 1.2-लीटर, ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन होगा, जो स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ मिलेगा.

नया इंजन माइलेज और एमिशन के मामले में वर्तमान में बलेनो में मिलने वाले 1.2-लीटर K12B इंजन से बेहतर है. इंजन BS-VI एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होने के बावजूद वर्तमान वाले K12B इंजन से ज्यादा माइलेज देगा. K12B इंजन का माइलेज 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर है.

बताया जा रहा है कि नए 1.2-लीटर ड्यूलजेट इंजन में सिंगल बैटरी स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा, जबकि सियाज वाले 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में ड्यूल-बैटरी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है. नया 1.2-लीटर ड्यूलजेट इंजन 90hp का पावर और 120Nm टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं, अभी वाले K12B इंजन की बात करें, तो यह 83hp का पावर और 115Nm टॉर्क जनरेट करता है.  नए इंजन के अलावा मारुति बलेनो वर्तमान में मिलने वाले 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजन इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध रहेगी.