रोहतक सीट से ‘दीपेंद्र हुड्डा’ के समक्ष बीजेपी ने इस उम्मीदवार पर खेला दाव

खबरें अभी तक। बीजेपी ने रविवार को अपने 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. जिसमें रोहतक सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी कर दी गई है. बता दें कि शनिवार को कांग्रेस ने भी रोहतक सीट से अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है. कांग्रेस ने इस सीट से वर्तमान सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि बीजेपी ने रोहतक सीट से दीपेंद्र सिंह हुड्डा के विपक्ष में अरविंद शर्मा पर दाव खेला है.

Image result for दीपेंद्र सिंह हुड्डा अरविंद शर्मा

कौन हैं अरविंद शर्मा-

डॉ. अरविंद शर्मा ने अपना पहला लोकसभा चुनाव वर्ष 1996 में सोनीपत लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीता था. इसके बाद 2004 और 2009 में उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी को हराया था. हालांकि वर्ष 2014 में भाजपा के प्रत्याशी अश्विनी कुमार चोपड़ा ने उन्हें करीब साढ़े तीन लाख वोटों से मात दी थी. हाल ही में अरविंद शर्मा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. अरविंद शर्मा ने बीजेपी में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि मुझे खुशी है कि मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं. उन्होंने कहा कि मेरी कोई मांग नहीं है. मैं सोच समझ कर भाजपा में शामिल हुआ हूं, आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. हर वर्ग के लिए भाजपा ने काम किया है.

Image result for दीपेंद्र सिंह हुड्डा अरविंद शर्मा