आज मुरादाबाद में पीएम मोदी जनता को करेंगे संबोधित

खबरें अभी तक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानि आज मुरादाबाद के मंच से मंडल की तीन सीटों को साधने वाले है। तीनों सीटों पर गठबंधन भाजपा के लिए कड़ी चुनौती बना हुआ है। वहीं आज उनके भाषण में बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर भी हो सकते हैं। आपको बता दें कि आज आंबेडकर जयंती है।

तो वहीं सपा – बसपा गठबंधन के बाद बसपा का वोट बैंक समझे जाने वाले अनुसूचित जाति के मतदाताओं को अपने पक्ष में करना भाजपा के लिए चुनौती भी बना है। साथ ही आपको बता दें कि मोदी की रैली को लेकर सर्किट हाउस के पीछे वाले मैदान में तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा करीब दो किमी के इलाके को अलग कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पीएम मोदी अलीगढ़ में रैली करने के तुरंत बाद वायुसेना के हेलीकाप्टर से शाम को चार बजकर 20 मिनट पर सर्किट हाउस के पीछे बने हेलीपैड पर उतरेंगे। चार बजकर 25 मिनट पर वह कार से रैली स्थल पहुंच जाएंगे। फिर चार बजकर 25 मिनट से पांच बजकर पांच मिनट तक पूरी 40 मिनट वह रैली के मंच पर रहेंगे और जनता को संबोधित करेंगे।