कांग्रेस और आप के गठबंधन पर नहीं बन पाई सहमति, जानिए क्या रहा कारण ?

खबरें अभी तक। आम आदमी पार्टी और जेजेपी के गठबंधन की गुत्थी सुलझ गई है. जेजेपी और आप में सीटों को लेकर भी सहमती बन गई है. इसी दौरान कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने इस पर हामी नहीं भरी. कांग्रेस का कहना है कि केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ ने चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में गठबंधन की बात की है लेकिन कांग्रेस ने इससे साफ इंकार कर दिया है.

इसी दौरान कांग्रेस के दिल्ली मामलों के प्रभारी पी सी चाको ने घोषणा की कि पार्टी राष्ट्रीय राजधानी की सभी सातों लोकसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी. इस बयान के बाद भी कांग्रेस ने यह संकेत दिए हैं कि अगर ‘आप’ केवल दिल्ली में ही गठबंधन के लिए तैयार है तो कांग्रेस भी इस पर हामी भर सकती है.

लेकिन इस बात पर लगता है ‘आप’ की सहमती बनना मुश्किल है क्योंकि ‘आप’ ने गठबंधन पर बोलते हुए कहा है कि गठबंधन तभी संभव है जब चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में गठबंधन किया जाए. कांग्रेस के पी सी चाको ने बताया कि पार्टी एक दो दिन में दिल्ली के पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगी.