नेपाल में बैन की गई PUBG गेम, क्यों दिए गए बैन के आदेश

ख़बरें अभी तक । देशभर में खेली जाने वाली फेमस गेम PUBG को नेपाल में बैन कर दिया है. नेपाल टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी  ने बच्चों पर नकारात्मक असर का हवाला देते हुए इस गेम को देश में बंद करने के आदेश दिए है.

Image result for pubg ban in nepal

नेपाल टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (एनटीए) के डेप्युटी डायररेक्टर संदीप अधिकारी ने रॉयटर्स से कहा, ‘हमने पर बैन लगाने का आदेश दिया है क्योंकि यह बच्चों और किशोरों के लिए लत बनता जा रहा था. इस गेम का प्रयोग ज्यादातर बच्चों और किशोरों द्वारा अधिक किया जा रहा है. संदीप अधिकारी ने कहा कि यह बैन गुरुवार से ही लागू हो गया है।

उन्होंने बताया कि हिमालयन नेशंस फेडरल इनवेस्टिगेशन अथॉरिटी की एक रिक्वेस्ट के बाद रेग्युलेटर ने सभी इंटरनेट प्रोवाइडर्स, मोबाइल ऑपरेटर्स और नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर्स को को निर्देश दिए हैं कि उनकी ओर से गेम की स्ट्रीमिंग को ब्लॉक कर दिया जाए।