चुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा का मंत्री पद से इस्तीफा

ख़बरें अभी तक । हिमाचल के कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बतातें चले कि पिता सुखराम व बेटे आश्रय शर्मा के कांग्रेस में मिलने के बाद अनिल शर्मा धर्मसंकट में चल रहे थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, अनिल शर्मा ने भाजपा की सदस्यता अभी नहीं छोड़ी है.

पिछले कई दिनों से इस्तीफे को लेकर काफी दवाब बन रहा था. बीजेपी सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अनिल शर्मा को भाजपा के लिए प्रचार करने के लिए कह रहे थे. धर्मसंकट में चल रहे रहे अनिल शर्मा ने आखिरकार मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में गरमा गर्मी बनी हुई है. विधानसभा चुनाव 2017 से ठीक पहले अनिल शर्मा ने परिवार सहित कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. वह बीत कांग्रेस सरकार में भी मंत्री थे. प्रदेश में बीजेपी की मौजूदा सरकार में एक साल 4 माह तक ऊर्जी मंत्री रहे.