कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना की याचिका स्वीकार

ख़बरें अभी तक । भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने को लेकर याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है। कोर्ट इस याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा। याचिका में राहुल गांधी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया गया है। ऐसे में कोर्ट द्वारा याचिका याचिका स्वीकार किए जाने से कांग्रेस अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

मिनाक्षी लेखी ने अवमानना याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने ‘चौकीदार चोर है’ का बयान इस तरह से पेश किया है, जैसे वह सुप्रीम कोर्ट का बयान है। मिनाक्षी लेखी ने आरोप लगाया है कि राफेल मामले में गोपनीय दस्तावेज को बहस का हिस्सा बनाने संबंधी कोर्ट के आदेश को भी राहुल गांधी ने गलत तरीके से लोगों के सामने पेश किया है।