सेना के बलिदान पर प्रधानमंत्री ने की राजनीति, बोले कुमारस्वामी

ख़बरे अभी तक। कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने एक रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। गुरूवार को कर्नाटक में आयोजित एक जनसभा में कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा सेना के शौर्य पर राजनीति कर रही है उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों के बारे में कहा कि बॉर्डर पर खड़े रह कर देश की रक्षा करने वाले जवान अमीर घरानों से नहीं आते हैं। वे उन गरीब परिवारों से हैं, जिनके लिए दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल होता है। प्रधानमंत्री ने उन परिवारों के त्याग पर राजनीति की है।

आयोग जता चुका है आपति
चुनाव आयोग ने भारतीय सेना पर राजनीति करने को लेकर राजनीतिक दलों को चेताया भी है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से सेना के नाम पर वोट करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि क्या पहली बार वोट करने जा रहे मतदाता पुलवामा के शहीदों के लिए और बालाकोट एयर स्ट्राइक करने वाले जांबाजों के लिए वोट नहीं कर सकते! पीएम मोदी के इस भाषण पर भी न केवल विरोधी दलों, बल्कि चुनाव आयोग ने भी आपत्ति जताई थी।