12 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

खबरें अभी तक: देश में शुक्रवार यानि 12 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक महानगरों में पेट्रोल कीमत में 6 पैसे और डीजल की कीमत 8-9 पैसे तक बढ़ोतरी कर दी गई हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में टैक्स कम होने के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतें सभी महानगरों और राज्यों की राजधानियों के मुकाबले काफी कम हैं। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने बीते दो दिनों में महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थाई रखी था।

तो वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 72.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8 पैसे महंगा होकर 66.19 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट की माने तो मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल 6 पैसा महंगा होकर 78.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8 पैसे महंगा होकर 69.27 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।

वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 6 पैसे महंगा कर दिया गया है। जिसके तुरंत बाद कीमत 75.62 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। बता दें कि डीजल 69.89 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। डीजल की कीमत में 9 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। राजधानी दिल्ली के आसपास नोएडा और गुरुग्राम में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो चुकी है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 72.20 रुपये हो गई है जो कि बीते दिन 72.15 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं डीजल की कीमत में 8 पैसे का इजाफा हुआ है जो कि बीते दिन 65.23 रुपये प्रति लीटर थी। इसी प्रकार गुरुग्राम में भी पेट्रोल 5 पैसे महंगा होकर 72.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 पैसे महंगा होकर 65.40 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।