चैत्र नवरात्रि के 7 वें दिन माँ कालरात्रि का ध्यान करने से होगें सभी कष्ट दूर

खबरें अभी तक: नवरात्रि के 7वें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि रूप की पूजा-अर्चना की जाती है। मां कालरात्रि अपने भक्तों सारे भय हरने वाली है।  काल का नाश करने वाली मां कालरात्रि की पूजा करने से जीवन की सभी समस्याओं को हल करने की शक्ति हमें प्राप्त होती है।  इनका एक अन्य नाम शुभंकारी भी है।  इस दिन साधक को अपना चित्त भानु चक्र में स्थिर कर साधना करनी चाहिए।

मां दुर्गा के कालरात्रि रूप का अवतार असुरों के राजा रक्तबीज का वध करने के लिए हुआ था। इनकी पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। मां कालरात्रि का स्वरूप अत्यंत भयानक है, मगर वह सदैव अपने भक्तों को शुभ फल प्रदान करती हैं। कालरात्रि माता का स्मरण करने से दानव, दैत्य, राक्षस, भूत-प्रेत आदि डरकर भाग जाते हैं। दुष्टों का नाश करने वाली मां कालरात्रि ग्रह बाधाओं को भी दूर करती हैं।