हिमाचल: पीटीए शिक्षकों के लिए खुशखबरी,अप्रैल महीने से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश में पीटीए पर कार्यरत साढ़े छह हजार शिक्षकों को पहली अप्रैल से बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। इस संबंध में आठ मार्च को उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि पीटीए शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के बराबर वेतन देने की लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी थी। वेतन बढ़ाने पर पीटीए शिक्षक संघ ने सीएम जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज व प्रधान शिक्षा सचिव केके पंत का आभार जताया है।

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में पीटीए शिक्षकों की वेतन बढ़ोतरी का एलान किया था। पीटीए शिक्षकों को अब नियमित शिक्षकों के न्यूनतम पे बैंड सहित ग्रेड पे और 144 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। अब पीटीए पर नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) को 15600 पे बैंड, 6000 ग्रेड पे और 31104 महंगाई भत्ता मिलेगा। हर माह इन शिक्षकों को अब 52704 रुपये वेतन दिया जाएगा। पीजीटी/प्रवक्ता (स्कूल) को 10300 पे बैंड, 4200 ग्रेड पे, 20880 महंगाई भत्ता मिलेगा। इन्हें प्रति माह कुल 35380 रुपये वेतन मिलेगा।

स्कूल कैडर के डीपीई और टीजीटी को 10300 पे बैंड, 3600 ग्रेड पे, 20016 महंगाई भत्ता मिलेगा। इन शिक्षकों को प्रतिमाह 33916 रुपये वेतन मिलेगा। सीएंडवी को 10300 पे बैंड, 3200 ग्रेड पे, 19440 महंगाई भत्ता मिलेगा। इन्हें प्रतिमाह 32940 रुपये वेतन मिलेगा। बता दें कि पहले इन शिक्षकों को महंगाई भत्ता नहीं दिया जाता था। वहीं 144 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने से शिक्षकों के वेतन में दोगुनी बढ़ोतरी हो गई है। अनुबंध पर नियुक्त करीब 5500 पीटीए शिक्षकों और करीब 1300 लेफ्ट आउट पीटीए दोनों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। अगर किसी महीने में शिक्षकों की हाजिरी कम होगी तो वेतन में नियमानुसार कटौती भी होगी।