जानिए बुधवार को क्या रहे सोने और चांदी के दाम?

खबरें अभी तक। बुधवार को सोने की कीमतों में फिर से उछाल आई है इस उछाल का कारण स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी को माना जा रहा है. बुधवार को सोना 90 रुपये की उछाल पकड़कर 33.070 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा. कारोबारियों की माने तो विदेशों में सोने के भाव 1,300 डॉलर प्रति औंस पार करने की कगार में हैं इसे भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी का एक कारण माना जा सकता है.

Image result for gold

अब बात करते हैं चांदी की तो आज चांदी में 715 रुपये की उछाल आई जिसके साथ चांदी 38,750 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई है. चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही है.

Image result for silver