इस दिन आएगें हरियाणा शिक्षा के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

ख़बरें अभी तक । हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करने की तारीक फाईनल कर दी है . शिक्षा बोर्ड के 20 मई को इन दोनों कक्षाओं का परिणाम घोषित करेगा . बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने मंगलवार को बोर्ड कार्यालय में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 20 मई को 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित कर देगा.

बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षाओं में करीब  7 लाख 65 हजार 549 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इसके लिए प्रदेश में 1,728 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर कुल 22,464 सुपरवाइजर और 1,728 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए थे और कुल 350 उड़नदस्तों ने छापे मारे। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं कड़ी निगरानी में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो चुकी हैं।