फिर महंगे हुए सोने और चांदी के दाम, जानिए क्या हैं कारण?

खबरें अभी तक। आज यानी सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी हुई है. अगर आज आप सोना खरीदने के लिए जा रहे हैं तो हमारी ये रिपोर्ट जरुर पढ़ लीजिए. आपको बता दें कि बीते सोमवार को सोना 32,790 रुपये में बंद हो गया था जिसके बाद आज यानी सोमवार को सोने की कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिला है. आज सोना 425 रुपये और महंगा हो गया है जिसके साथ सोने का मूल्य 33,215 रुपये हो गया है.

Image result for फिर बढ़े सोने व चांदी के दाम

लगातार सोने की इस बढ़ती कीमतों का कारण सर्राफा एसोसिएशन ने स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ती खरीदारी को माना है. बात करें राजधानी दिल्ली की तो दिल्ली में 99.9 फिसदी सोना 425 रुपये की उछाल के साथ 33,215 और 99.5 फिसदी शुद्धता वाला सोना 425 रुपये की उछाल के साथ 33,045 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है.

अब बात करें चांदी की तो सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी वृद्धि देखने को मिली है. सोमवार को चांदी की कीमत में 170 रुपेये की उछाल आई है जिसके साथ चांदी 38,670 रुपये प्रति कोलोग्राम पर पहुंच गई है चांदी की कीमतों में तेजी की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही है।

Image result for फिर बढ़े सोने व चांदी के दाम