सैमसंग ने आज ग्राहकों के लिए लॉन्च किया ये खास स्मार्ट फोन

ख़बरें अभी तक । सैमसंग ने नए बजट में स्मार्टफोन गैलेक्सी A20 को आज लॉन्च  कर दिया है। भारत में सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग के रिटेल स्टोर के साथ ई-कॉमर्स साइट से इस स्मार्टफोन खरीदा जा सकेगा. सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन की किमत 12,490 रुपए होगी.

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए गैलेक्सी A20 बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इसमें 13+5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पाई और सैमसंग वन यूजर इंटरफेस से लैस है। फोन में तीन कलर ऑप्शन रेड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

6.4-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशो, 720*1560 पिक्सल रेजोल्यूशन इस फोन में ग्राहकों को मिलने जा रहा है. साथ ही इस फोन में 4,000 mAh बैटरी  फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलेगा. इस फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज ३२ जीबी रहेगी. बात करे रेम की तो ग्राहकों को गैलेक्सी A20 3 जीबी रेम से गुजारा करना पड़ेगा. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा.