अब गूगल मैप के जरिए एक्सिडेंट और ट्रैफिक जाम की होगी रिपोर्ट

ख़बरें अभी तक।  Google Maps में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया फीचर जुड़ गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स ट्रैफिक
स्लोडाउन या ट्रैफिक जाम की रिपोर्ट कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स एक्सिडेंट को भी इस फीचर के जरिए रिपोर्ट कर सकेंगे। यूजर्स को Google Maps के इस रिपोर्टिंग फीचर में स्लोडाउन और कार क्रैश ऑप्शन मिलेगा। फिलहाल इस फीचर को iOS के लिए रोल आउट नहीं किया गया है। इस फीचर को iOS के लिए कब रोल आउट किया जाएगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Google Maps के रिपोर्टिंग फीचर को भी पिछले महीने ही लाइव कर दिया गया था जिसमें यूजर्स किसी एक्सिडेंट या कार क्रैश को भी रिपोर्ट कर सकेंगे। आपको यह फीचर नेविगेशन में एक सर्कुलर बटन के साथ दिखाई देगा। उस पर आप ‘+’ पर टैप करके कार क्रैश या फिर स्लोडाउन को रिपोर्ट कर सकेंगे। हालांकि, किसी रूट पर आप अगर एक बार रिपोर्ट करते हैं तो उसके लिए लिमिट भी सेट है। एक बार से ज्यादा अगर आप एक ही जगह पर रिपोर्ट नहीं कर सकेंगे। वहां आपको लिमिट खत्म होने का मैसेज दिखाई देगा और वह ऑप्शन नहीं दिखाई देगा।