2030 तक भारत हो सकता है दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था,वित्त मंत्री ने किया दावा

ख़बरें अभी तक। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया है कि कि वर्ष 2030 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। जेटली ने कहा कि बढ़ती खपत और निवेश में बढ़ोत्तरी के साथ सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का आंकड़ा 10,000 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था का आकार 2900 अरब डॉलर है।

वित्त मंत्री ने शनिवार को श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में छात्रों से बात करते हुए कहा, ‘डॉलर की स्थिति के हिसाब से हम अभी पांचवें और छठे पायदान के बीच हैं और आने वाले वर्षों की अगर बात करें तो हम 2024 तक 5000 अरब डॉलर और 2030 या 2031 तक 10 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। तब हम अमेरिका और चीन के साथ दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होंगे।’ अगले 20 वर्षों में आर्थिक वृद्धि के अग्रणी क्षेत्रों का जिक्र करते हुए जेटली ने कहा कि बुनियादी संरचना का सृजन, ग्रामीण क्षेत्र का विस्तार और लैंगिक समानता सहित अन्य चीजें इसमें शामिल होंगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि 2011 की जनगणना के आधार पर 21.90 फीसदी आबादी गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर कर रही है। आर्थिक वृद्धि की मौजूदा दर के आधार पर अगर गणना करें तो यह अनुपात और कम होकर 17 फीसदी पर आ गया होगा। यह 2021 तक और कम होकर 15 फीसदी पर तथा 2024-25 तक 10 फीसदी तक आ जाएगा।