80.73 प्रतिशत रहा बिहार शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट 

ख़बरें अभी तक । बिहार शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. खास बात यह है की इस परीक्षा में किसान के बेटे ने पहला स्थान प्राप्त किया है. बिहार शिक्षा बोर्ड में  इस बार मैट्रिक परीक्षा में 80.73 प्रतिशत विदयार्थी पास हुए है . बोर्ड ने यह परीक्षा परिणाम  केवल 37 दिनों के भीतर निकला गया है .

सिमुलतला स्कूल के बच्चों ने टॉपर लिस्ट में प्रमुखता से जगह बनाई है। इस स्कूल के बच्चों ने परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इतने कम समय में आज तक कभी रिजल्ट जारी नहीं किया गया।

सभी बोर्ड में इस बार बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट जारी कर नया रिकॉर्ड बनाया है। बतातें चलें कि बिहार में 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार 16 लाख 35 हजार 70 विदयार्थी ने परिक्षा में भाग लिया था. रिजल्‍ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर भी देख सकते हैं.