महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन ‘कुंभकरण’ की तरह है- पीएम नरेंद्र मोदी

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के वर्धा के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्धा से विपक्ष पर भी निशाना साधा. पीएम ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के चुनाव न लड़ने को लेकर भी तंज कसा. पीएम ने शरद पवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले शरद पवार जी प्रधानमंत्री बनने की सोच रखते थे, उन्होंने एलान भी किया था कि वो चुनाव लड़ेंगे लेकिन अचानक ही बोले कि मैं तो यहां राज्यसभा में ही खुश हूं, मैं चुनाव नहीं लडूंगा, उन्होंने कहा कि वे भी जानते हैं कि हवा का रुख किस तरफ है.

प्रधानमंत्री ने एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए एनसीपी और कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती हैं. उन्होंने आगे बोलते हुए महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन को ‘कुंभकरण’ के नाम से बुलाया. पीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन ‘कुंभकरण’ की तरह है.