WhatsApp ग्रुप पर आप पा सकते है फालतू मैसेज से छुटकारा जानिए कैसे

ख़बरें अभी तक। WhatsApp हर बार कोई ना कोई फिचर लाता ही रहता है। वहीं इस बार WhatsApp फिर से एक नया फिचर लेकर आया है। WhatsApp पर हर छोटी बात पर इसपर ग्रुप बनाए जाते हैं. यही वजह है कि कई लोग बिना बात के ग्रुप पर कभी भी कुछ भी भेजते रहते है. लेकिन एक ऐसा तरीका है जिससे ग्रुप के फालतू मैसेज से बचा जा सकता है.

WhatsApp के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एडमिन को सबसे पहले ग्रुप इंफो (Group info) में जाना होगा. इसके बाद ग्रुप सेटिंग्स (Group Settings) पर क्लिक करना होगा. यहां एडमिन को सेंड मैसेज का टैब मिलेगा. एडमिन के पास यहां से यह तय करने का विकल्प होगा कि सारे लोगों को मैसेज भेजने का अधिकार देना है या कुछ लोगों को इससे बाहर रखना है. इस तरह से आप ग्रुप के फालतू मैसेज से छुटकारा पा सकते है।