आतंकवाद पर पाक को अमेरिका की कड़ी चेतावनी

खबरें अभी तक: पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए अमेरिका ने फिर एक बार चेताया है। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर रहे भारत के काम की सराहाना की है। अमेरिका ने एक बार फिर दोहराया कि आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई में वह भारत के साथ हमेशा खडा है। काउंटर टेररेजम जॉइंट ग्रुप की वाशिंगटन में हुई एक बैठक में अमेरिका ने ये बातें कहीं है। बता दें कि  बैठक में बयान साझा करते हुए भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवादी संगठनों को रोकने के लिए जल्द ठोस कदम उठाने का दबाव बनाया है।

बैठक के दौरान पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को लेकर बातचीत होने की संभावना है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम पिछले काफी समय से भारत की चिंता का गंभीर मुद्दा बना हुआ है। जहां भारत मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग लगातार कर रहा है। लेकिन वहीं चीन द्वारा बार-बार इसमें टांग अडा रहा है। अमेरिका सहित फ्रांस, जर्मनी जैसे देश खुलकर भारत के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं और मसूद को वैश्विक स्तर पर ब्लैकलिस्ट करने की मांग तेज हो गई है।