नीरव मोदी की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, माल्या की अपील भी आगे बढने के आसार

खबरें अभी तक: खबरों के मुताबिक हीरा कारोबारी नीरव मोदी की दूसरी जमानत याचिका पर शुक्रवार को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई होनी है। वहीं शराब व्यापारी विजय माल्या के खुद के प्रत्यर्पण को हाईकोर्ट में चुनौती देने वाली अपील भी जज के फैसले के लिए आगे बढ़ा दी गई है।

जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश न्यायपालिका के एक प्रवक्ता ने माल्या के आवेदन पर कहा कि सभी दस्तावेज प्राप्त हो गए हैं। साथ ही अब इस मामले की सुनवाई के लिए एकल जज की नियुक्ति का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद दस्तावेज के आधार पर फैसला सुनाया जाएगा। आपको बता दें कि माल्या ने अपने प्रत्यर्पण को ब्रिटिश गृह मंत्री साजिद जाविद द्वारा दी गई मंजूरी के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की गई है।

वहीं चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा अर्बुथनॉट ने माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी देते हुए अपने फैसले में कहा था कि उनके खिलाफ कर्ज धोखाधड़ी के पर्याप्त सुबूत हैं। वहीं माल्या बैंकों से धोखाधड़ी की साजिश में शामिल थे। बताया जा रहा है कि नीरव मोदी की जमानत याचिका पर भी चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा ही सुनवाई कर सकती है।