सुरजेवाला का स्मार्ट सिटी को लेकर पीएम पर तंज, कहा पीएम को नहीं पता स्मार्ट सिटी का स्टेटस

खबरें अभी तक। लोकसभा चुनावों के कुछ दिन ही शेष रह गए हैं ऐसे में विपक्ष भी सत्तारूढ़ सरकार पर लगातार हमलावर हो रहा है. इसी दौरान एक प्रेस वार्ता में बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात की जानकारी नहीं है कि स्मार्ट सिटी का स्टेटस क्या है.

सुरजेवाला ने दावा किया है कि 100 स्मार्ट सिटी को दो लाख 72 हजार 103 करोड़ रुपये देना था लेकिन इसका सिर्फ सात फीसदी यानी 14 हजार 882 करोड़ रुपये जारी किये. एक आरटीआई के हवाले से सुरजेवाला ने यह दावा किया कि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र का पैसा देना भूल गये. उनका कहना है कि काशी को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में दो हजार 267 करोड़ रुपए लेकिन सिर्फ 8.63 फीसदी ही मिल सका. दावा किया गया कि 10 स्मार्ट सिटी को सिर्फ 2-2 करोड़ रुपए दिया गया. सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार को यह भी पता नहीं है कि स्मार्ट सिटी का स्टेटस क्या है.