बम की अफवाह के चलते सिंगापुर एयरलाइंस की हुई एमरजेंसी लैंडिग

खबरें अभी तक:  सोमवार रात मुंबई से सिंगापुर की ओर रवाना हुई सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बम की अफवाह से भगदड़ मच गया। 263 यात्रियों को ले जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की झूठी खबर मिलने से दहशत का माहौल बन गया। मुंबई से सिंगापुर के लिए उड़ान भर चुकी इस फ्लाइट के पायलट को बम की धमकी का अलर्ट मिलने के बाद इसकी आपात लैंडिग कराई गई, जो कि बाद में महज एक अफवाह निकली।

भारतीय समय के हिसाब से सोमवार रात करीब 11:35 बजे इस SQ423 फ्लाइट ने मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। बता दें कि उड़ान भरने के कुछ देर बाद एयरलाइन्स को फोन पर विमान में बम होने की सूचना मिली थी। जिसके चलते आपात लैंडिंग कराई गई।

इसके मद्देनजर सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से निकाल लिया गया और विमान की ठीक तरह से चेकिंग करने के बाद उन्हें भेज दिया गय। लेकिन वहीं पुलिस एक महिला और एक बच्चे को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। सिंगापुर एयरलाइंस ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें इस तरह की धमकी दी गई थी।