Netflix को टक्कर देने के लिए Apple जल्द लेकर आ रहा है ये नई सर्विस

खबरें अभी तक: एपल द्वारा आज होने वाले स्पेशल इवेंट में दो नए सर्विस को लॉन्च किया जा सकता है। यह इसलिए किया जा रहा है जिससे नए सर्विस की मदद से एपल के नुकसान कि भरपाई की जा सकें है। वहीं इवेंट से ठीक पहले इन दोनों नए सर्विस को लेकर खुलासा हो चुका है।

एपल इन सर्विस की मदद से नेटफ्लिक्स और एमेजन प्राइम वीडियो को टक्कर देने की तैयारी में है। बता दें कि सर्विस का नाम का एपल टीवी रखा गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल टीवी में यूजर्स को HBO,Showtime, Starz जैसे सर्विस प्रदान की जाएगी। यहां यूजर्स को एक महीने के लिए तकरबीन 700 रुपये का भुगतान करना होगा। कई एपल स्टॉफ इस नई सर्विस को नेटफ्लिक्स किलर कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि एपल का प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और एमेजन प्राइम वीडियो को पूरी तरह से खत्म कर देने वाला है।

एपल की सर्विस में यूजर्स को 200 मैगजीन और टॉप अखबरों से कंटेंट की सुविधा भी दी जाएगी। वहीं इसके ये भी बताया जा रहा है कि कंपनी नए गेमिंग सर्विस पर भी काम कर रही है।