आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, रामपुर में आजम खान को सौंपी कमान

खबरें अभी तक। चुनावों कि घड़ी नजदीक आती जा रही है जिसके चलते पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लीस्ट जारी करने में जूटी हुई है इसी दौरान लोकसभा चुनावों के लिए सपा ने भी दो लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. बता दें कि इस बार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.

इसी के चलते बीते दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साफ कह दिया था कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे जिसके बाद आज यानी रविवार को अखिलेश यादव ने अपना नाम आजमगढ़ सीट के लिए दे दिया है. वहीं दूसरी ओर रामपुर से आजम खान को प्रत्याशी बनाया गया है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने हैं 11 अप्रैल को प्रथम चरण में चुनाव होना है और 19 मई को अंतिम चरण में चुनाव होने हैं और इन चुनावों के परिणाम 23 मई को सामने आएंगे.