राष्ट्रपति ने देश के पहले लोकपाल को दिलाई शपथ

खबरें अभी तक: भारत के पहले लोकपाल के रूप में जस्टिस पिनाकी घोष ने शनिवार को शपथ ली है। जस्टिस पिनाकी घोष को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथ दिलाई है। शपथ समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई भी मौजूद रहे।

लोकपाल कानून 2013 में पारित किया गया था। गौरतबल है कि कुछ श्रेणियों के लोकसेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के लिए केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति का प्रावधान करता है।