बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस और एनसीपी के दो बड़े नेता

 

खबरें अभी तक। लोकसभा चुनावों के कुछ दिन ही शेष रह चुके हैं ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची बनाने में लगी हैं. वहीं दूसरी ओर नेताओं का दल-बदल सिलसिला भी जारी है. इसी के चलते शुक्रवार को कांग्रेस को दो बड़े झटके लग गए हैं. बता दें कि आज राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष भारती पवार भाजपा में शामिल हो चुकी हैं, यह कांग्रेस को लगने वाला बड़ा झटका माना जा सकता है.

आपको बता दें कि भारती पवार 2014 के लोकसभा चुनाव में डिंडोरी सीट पर भाजपा के हरिशचंद्र चव्हाण से हार गई थीं. वहीं दूसरी और पहले भाजपा पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रवीण छेड़ा फिर से बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. दोनों नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अन्य पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.