बिहार महागठबंधन में हुआ सीटों का बंटवारा, 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

खबरें अभी तक लोकसभा चुनावों के गिने-चुने दिन ही शेष रह गए हैं जिसके चलते पार्टियों में उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार करने की हौड़ हो रही है. इसी के चलते जहां उत्तर प्रदेश में बसपा ने 22 मार्च को अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली लीस्ट जारी कर दी है तो वहीं दूसरी ओर बिहार में महागठबंधन में सीटों के बटवारें के लिए भी आज एलान हो गया है.

इस समझौते के तहत राष्ट्रीय जनता दल 20 और कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसी के साथ रालोसपा पांच व हम तीन और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) भी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इन सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होने हैं. इसी के साथ शरद यादव राष्ट्रीय जनता दल के चुनाव चिन्ह पर चनाव लड़ेंगे. इस समझौते के तहत यह भी बताया गया है कि राजद ने अपने कोटे से सीपीआई-एमएल को एक सीट दी है. आपको बता दें कि इस महागठबंधन में लालू प्रसाद यादव की राजद और कांग्रेस के अलावा हम, रालोसपा और वीआईपी भी इसमें शामिल हैं.