शिमला में छात्र अविभावक मंच ने ऑकलैंड स्कूल के बाहर किया धरना प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। शिक्षा विभाग के आदेशों को भी निज़ी स्कूल ठेंगा दिखा रहे हैं। न्यायालय और शिक्षा विभाग के आदेशों को पहले से ही धत्ता दिखा रहे निज़ी स्कूलों के हौसलें इतने बुलन्द हैं कि इन्हें किसी कानून का कोई डर नहीं है। शिमला छात्र अविभावक मंच ने शिक्षा विभाग के आदेशों की अवहेलना करने के ख़िलाफ़ आज ऑकलैंड हाउस स्कूल के बाहर धरना दिया और स्कूल प्रबंधन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की।

मंच के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने बताया कि निज़ी स्कूलों की लूट लगातार जारी है। विरोधस्वरूप मंच ने 8 अप्रैल तक सभी निज़ी स्कूलों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। बावजूद इसके स्कूल नहीं मानते हैं तो मंच स्कूलों के ख़िलाफ़ उग्र आंदोलन खड़ा करेगा। इस मौके पर मंच ने स्कूल की फीस बुक भी जलाई।